कर-कर जतन मैं करता जॉब पर मिला नहीं,
भले ही हूँ बेरोजगार निराश कभी हुआ नहीं |
कर-कर जतन मैं करता जॉब पर मिला नहीं,
भले ही हूँ बेरोजगार प्रयास कभी रुका नहीं ||
ख़ुश हौऊँ या उदास फर्क मुझको ही पड़े,
संघर्ष ही जिंदगी हिम्मत कर आगे बढ़े |
हौंसला हो पैदा ऐसा तूफानों से झुका नहीं,
भले ही हूँ बेरोजगार निराश कभी हुआ नहीं ||
कर-कर जतन मैं करता जॉब पर मिला नहीं,
भले ही हूँ बेरोजगार प्रयास कभी रुका नहीं ||
Singer-2.
आज नहीं मिली नौकरी कल को तो मिल जाएगी,
पक्के इरादें कर्म नियत ही तो दिलवाएगी |
पा लेते हैं श्रमी लोग किस्मत में जो लिखा नहीं,
भले ही हूँ बेरोजगार निराश कभी हुआ नहीं ||
कर-कर जतन मैं करता जॉब पर मिला नहीं,
भले ही हूँ बेरोजगार प्रयास कभी रुका नहीं ||
Singer-3.
रब से ना मिलती कोई जॉब बात ये जान ले,
वो रस्ता है अलग सूक्ति को पहचान ले |
कर्म श्रम परिश्रम से होता है हर काम,
मन तो एक ही होता है हृदय में जो ठान ले ||
भले ही हूँ बेरोजगार निराश कभी हुआ नहीं ||
कर-कर जतन मैं करता जॉब पर मिला नहीं,
भले ही हूँ बेरोजगार प्रयास कभी रुका नहीं ||
Group Singers(Male & Female)
नियत तेरी कितनी प्यारी आँखें भर आईं हैं हमारी,
जीवन है अमूल्य खज़ाना अति दौलत लत बुरी बिमारी |
सुख-दुःख में जो संग रहे वो तो है असली यारी ||
Group Singers Male
नाम अनेक काम अनेक विल पॉवर जो मन्द नहीं,
हिम्मत रखता जिगर-ए-यार मार्ग वो बन्द नहीं |
खोजे तो ख़ुदा मिल जाता संतों की है ये वाणी,
रुकता वही झुकता वही जिसकी हस्ती बुलंद नहीं ||
Group Singers Female
आजा प्यारे पास हमारे फ़िर ना कोई भटकाए,
नौकरी से छौकरी से करके ब्याह घर बसाए |
बेरोजगारी बडी समस्या इसको कौन मिटाएगा,
गीत हमारा सब लोगों में चित्त चेतन कराएगा ||
Singer-1, Singer-2, Singer-3
कर-कर जतन मैं करता जॉब पर मिला नहीं,
भले ही हूँ बेरोजगार निराश कभी हुआ नहीं |
कर-कर जतन मैं करता जॉब पर मिला नहीं,
भले ही हूँ बेरोजगार प्रयास कभी रुका नहीं ||
Price: $ 2.5 USD
Price: ₹ 121 INR
(Not Sold)
Discount Price low for Social Responsibility and Welfare
0 Comments