दुआ में रब से माँगा है जबसे तुझको जाना है,
मांग में तेरी सिंदूर हो मेरा तुझसे विवाह कराना है |
फूलों की खुशबू में खेलें मखमल पे सोए हम,
दूनिया की हर ख़ुशी दूं तुझको इतना मुझे कमाना है ||
मेहनत ईमान की रोटी खाएं, मिलकर अपना घर बसाएं,
श्रम में कैसी शर्म प्यारी, असली बन्धन हम निभाएं |
कौन क्या सोचेगा इसमें वक़्त नहीं गवाना है,
मांग में तेरी सिंदूर हो मेरा तुझसे विवाह कराना है ||
हँसते-हँसते बातें करें हम, ना भूख में भी खाना खिलाए |
प्यार से परोसे जो, दिल से उसे अपनाना है,
मांग में तेरी सिंदूर हो मेरा तुझसे विवाह कराना है ||
ह्रदय से जानोगे जब प्रेम को, इससे बडा धन न पाए,
सुख-दुःख बांटे इक-दूजे का, दो होकर भी एक हो जाए |
दुआ में रब से माँगा है जबसे तुझको जाना है,
मांग में तेरी सिंदूर हो मेरा तुझसे विवाह कराना है |
फूलों की खुशबू में खेलें मखमल पे सोए हम,
दूनिया की हर ख़ुशी दूं तुझको इतना मुझे कमाना है ||
Price: $ 090 USD
रचनाकार:- वाई.एस.राणा. साहेब
0 Comments