हार निहित जीत

हार निहित जीत 

जिंदगी ने हमें यूँ सिखाया ,
के हारने में भी मजा आया ,

जिन्दगी हमें रुलाती गई ,
और हम रोते गए ,

बरसातें हमें बहाकर ले गई ,
और हम निर्जीव से बहते चले गए ,

हमने अपनी मंजिल को ,
 कभी नहीं तराशा ,

जिससे मन को न बांध सकी ,
वो डोर, जिसे कहते हैं उमंग व आशा ,
हम अकर्ता रहकर भी ,
अपने आपको कर्ता समझते रहे ,

लेकिन उस कर्ता ने हमें ,
पूर्ण अकर्ता ही बना डाला ,

बस पाषाण और हममें ,
अंतर इतना-सा रहा ,
वह अचल रहा और हम चल रहे ,

लेकिन ये हार हमें सीखाती गई ,
और हम बहुत कुछ सीखते गए ,
हार का अनुभव हमें ,
बहुत कुछ सीखा सकता है ,
एक रुके हुए को भी ,
आगे बढ़ा सकता है ,

वेद शास्त्रों का अध्ययन भी ,
जो हमें सीखा नहीं पाता है ,
अनुभव हमें, वो गुप्त रहस्य ,
प्रत्यक्ष कर दिखा जाता है ,

हार को, हार में तबदीलकर ,
बना लो दामन की प्रीत ,
हार की, हार से कड़ी मिलकर ,
बन जाएगी वो, एक दिन जीत ||

रचनाकार:
वाई. एस. राणा साहेब 







Post a Comment

0 Comments